Weather Change Expected in Nainital Rain and Winds Forecast from May 16 नैनीताल में 16 मई से फिर बदलेगा मौसम , Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsWeather Change Expected in Nainital Rain and Winds Forecast from May 16

नैनीताल में 16 मई से फिर बदलेगा मौसम

नैनीताल, संवाददाता। सरोवर नगरी का मौसम 16 मई से फिर से बदलने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के चलते तेज हवाओं के साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 13 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
नैनीताल में 16 मई से फिर बदलेगा मौसम

नैनीताल, संवाददाता। सरोवरनगरी का मौसम 16 मई से फिर बदलने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस बार पश्चिमी विक्षोभ के साथ प्री मानसून और फिर मानसून भी मेहरबान रहने की उम्मीद है। प्री मानसून की बौछारें मई अंत में बरसने की संभावना है, जबकि मानसून 20 जून से पहले आने की संभावना है। पिछले एक पखवाड़े से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते निरंतर बारिश का क्रम जारी रहा, मंगलवार से मौसम सामान्य बना रहा। धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली।

दोपहर में गर्मी का अहसास हुआ, शाम को मौसम सामान्य रहा। बीते दिनों मौसम खराब होने के चलते जहां अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था, वहीं मंगलवार को तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 16 मई से दोबारा मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा और हल्की से मध्यम वर्षा होगी। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र सिंह ने बताया कि 16 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के चलते मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।