बेतालघाट डिग्री कॉलेज में शुरू हुआ यूओयू का अध्ययन केंद्र
नैनीताल के बेतालघाट में यूओयू का अध्ययन केंद्र खुल गया है। यहां स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर छह विषयों में पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। यह केंद्र उन छात्रों के लिए है जो...
नैनीताल, संवाददाता। शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) का अध्ययन केंद्र विधिवत खुल गया है। जिसमें प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। रेगुलर मोड से संचालित स्नातक स्तर पर छह विषयों (हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र) और स्नातकोत्तर स्तर पर इन्हीं 6 विषयों में दूरस्थ अध्ययन की सुविधा छात्र-छात्राओं को मिलेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर है। जिन छात्र-छात्राओं को बेतालघाट के केंद्र में प्रवेश लेना है वह यूओयू की वेबसाइट पर जाकर केंद्र संख्या 16133 पर आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने बताया कि दो माह से इसके प्रयास किए जा रहे थे। बेतालघाट के निकट क्षेत्र के जो विद्यार्थी किन्हीं कारणों से रेगुलर शिक्षा नहीं ले पा रहे या दूर होने के कारण एमए की पढ़ाई नहीं कर पा रहे अब उनको बेतालघाट से ही यूओयू की स्नातक (बीए) व परास्नातक (एमए) परीक्षाएं देने की सुविधा प्राप्त हो गई है। कॉलेज की यूओयू अध्ययन केंद्र की कोऑर्डिनेटर डॉ. जयति दीक्षित ने बताया कि विवि के नियमानुसार कॉउंसलिंग की पूरी व्यवस्था रहेगी। स्टडी मेटेरियल भी महाविद्यालय से मिलेगा। यूओयू का अध्ययन केंद्र शुरू होने से डॉ. इप्सिता सिंह, डॉ. तरुण कुमार आर्य, डॉ. दीपक, ममता पांडे, डॉ. भुवन मठपाल, भाष्करानन्द पंत, डॉ. फरजाना अजीम, सपना आर्या, अनिल नाथ, मुकेश कुमार, ललित मोहन, प्रेमा देवी, महेंद्र जलाल आदि ने खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।