कृष्ण डोले के विसर्जन के साथ बेतालघाट में जन्माष्टमी मेला संपन्न
बेतालघाट। दो दिवसीय जन्माष्टमी मेले का कृष्ण डोले के नगर भ्रमण के साथ बुधवार को समापन किया गया। करीब 50 से अधिक गांवों के लोग डोले के दर्शन के लिए ब
बेतालघाट, संवाददाता। दो दिवसीय जन्माष्टमी मेले का कृष्ण डोले के नगर भ्रमण के साथ बुधवार को समापन किया गया। करीब 50 से अधिक गांवों के लोग डोले के दर्शन के लिए बेतालघाट पहुंचे। बेतालघाट के दुर्गापुरी देवी मंदिर से दोपहर करीब 2 बजे ढोल-नगाड़ों के साथ कृष्ण डोले को नगर भ्रमण के लिए ले जाया गया। आयोजक संत श्री रवि शंकर महाराज के निर्देशन में ग्रामीणों और बाजार के लोगों ने डोले में भाग लिया। ‘नंद के घर आनंद भयो जय कन्हिया लाल की के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा। नगर भ्रमण के बाद देर शाम कौशल्या नदी के तट पर डोले का विसर्जन किया गया। लोगों ने घरों से पुष्प वर्षा कर डोले का स्वागत किया। यहां रवि शंकर महाराज, प्रताप बोहरा, तारा भंडारी, राजेंद्र जोशी, प्रेम चंद्र जोशी, कैलाश कांडपाल, पान सिंह जलाल, भगत सिंह, हरीश चंद्र, भानु प्रकाश, केवल भंडारी, दलीप सिंह, चम्पा जलाल, बीना देवी, गीता देवी, प्रेमा देवी, चित्रा जैड़ा, मुन्नी बोहरा, बालम सिंह, किशन सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।