कैंची धाम में अवैध पर्ची काटने पर लोगों में गुस्सा
भवाली के पास कैंची धाम में टैक्सी चालकों ने अवैध पर्ची काटने पर नाराजगी जताई है। चालकों ने आरोप लगाया कि टैक्सी यूनियन अवैध वसूली कर रही है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से...
भवाली। कैंची धाम के पास वाहनों की पर्ची काटने पर टैक्सी चालकों ने नाराजगी जताई है। चालकों ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की है। खजान सिंह, पुष्कर चौहान, लाल सिंह, रिंकू भूरा भाई, सनी कुमार, पप्पू , दीपू कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से कैंची धाम के पास एक टैक्सी यूनियन अवैध पर्ची काट रहा है। जिससे टैक्सी वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कभी कैंची धाम से एक भी सवारी नहीं मिलती और 50 रुपये पर्ची काटे जाते हैं। कैंची धाम में टैक्सी यूनियन नहीं है उसके बावजूद दबंगई दिखाकर पर्ची काटी जा रही है। कहा जल्द अवैध पर्ची सिस्टम को बंद कराया जाए। कहा कि जल्द डीएम से मिलकर समस्या बताई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।