Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालSuccess of Dr Prasna Mishra Assistant Professor in Political Science at Uttarakhand Public Service Commission

डॉ. प्रसना मिश्रा का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन

नैनीताल की कुविवि की छात्रा और संविदा प्राध्यापिका डॉ. प्रसना मिश्रा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की है। वे असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान के पद पर चयनित हुई हैं। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSun, 22 Sep 2024 07:56 PM
share Share

नैनीताल। कुविवि की छात्रा एवं संविदा प्राध्यापिका डॉ. प्रसना मिश्रा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पाई है। वे असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान के पद पर चयनित हुई हैं। काशीपुर निवासी डॉ. प्रसना ने बीए, एमए और पीएचडी कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर से की है। 2018 में नेट की परीक्षा पास की और 2021 में पीएचडी पूरा किया। वर्तमान में वे गढ़वाल एचएनबी केंद्रीय विवि श्रीनगर गढ़वाल में रिसोर्स पर्सन के पद पर कार्यरत है। उनकी सफलता पर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. पदम सिंह, प्रो. चित्रा पांडे, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रो. ललित तिवारी, चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. आरसी जोशी, प्रो रजनीश पांडे, प्रो. कल्पना अग्रहरी, डॉ. हृदयेश कुमार, डॉ. भूमिका प्रसाद, डॉ. मोहित रौतेला, डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, प्रो. अनिल बिष्ट ने खुशी जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें