ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव में चंदू और लक्ष्य अव्वल
मुक्तेश्वर के पतलोट स्थित पीएम श्री अटल उत्कृष्ट एसबीएसएम राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। दस स्कूलों के 17 छात्रों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर प्रजेंटेशन दिया।...
मुक्तेश्वर। ओखलकांडा के पीएम श्री अटल उत्कृष्ट एसबीएसएम राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पतलोट में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी हुई। जिसमें दस स्कूलों के 17 छात्र-छात्राओं ने ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता संभावनाएं व सरोकार विषय पर पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन, चार्ट, पोस्टर आदि के माध्यम से अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में राइंका पतलोट के छात्र चंदू त्रिपाठी पहले और राइंका डालकन्या के लक्ष्य पनेरू दूसरे स्थान पर रहे। दोनों 27 अगस्त को राइंका नारायणनगर हल्द्वानी में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। बीईओ सुलोहिता नेगी ने छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नवीनतम उपयोगों से अवगत कराया। प्रधानाचार्य आशुतोष साह ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता को बदलते परिवेश में वर्तमान समय की आवश्यकता बताया। संचालन सहायक अध्यापक मदन मोहन बिष्ट ने किया। यहां निशा चन्याल, कमल बेलवाल, रमेश त्रिपाठी, मीनाक्षी आगरी, शेर सिंह बिष्ट, रवि प्रकाश जोशी, पुष्पा, राकेश कुमार, गिरीश चन्द्र, गीता रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।