आधार कार्ड बनाने 10 किमी दूर जा रहे लोग
भवाली के निवासियों को आधार कार्ड बनाने और सुधारने के लिए नैनीताल और हल्द्वानी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पूर्व में बने कार्ड में त्रुटियों के कारण दस्तावेज जमा करने में परेशानी हो रही है। रामगढ़ और...
भवाली। आधार कार्ड बनाने व सही कराने के लिए नगर के लोगों को नैनीताल और हल्द्वानी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पूर्व में बने आधार कार्ड में संशोधन कराने तक की सुविधा नहीं है। मंगलवार को रामगढ़ से भवाली आधार कार्ड बनाने व सही कराने आए मनोज नेगी, हिमांशु, दीपक दिन भर आधार कार्ड सेंटर के लिए भटकते रहे। उन्होंने कहा कि नौकरी में आवेदन के दस्तावेजों में लगाए गए आधार कार्ड में जन्म तिथि और नाम गलत है, जिसके चलते फार्म नहीं भर पा रहे हैं। रामगढ़ और भवाली में कोई आधार कार्ड सेंटर नही होने से अब नैनीताल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कई बार तकनीकी खराबी के कारण भी वापस लौटना पड़ा रहा है। जल्द रामगढ़ भवाली में आधार सेंटर खोला जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।