Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालRanikhet Forest Department Installs Trap Cameras After Child Injured by Wild Animal
तल्ला वर्धो में तेंदुए के लिए ट्रैप कैमरे लगाए
गुरुवार को रानीखेत वन विभाग ने तल्ला वर्धो में जंगल और रास्तों में तीन ट्रैप कैमरे लगाए। यह कदम 15 अक्तूबर को रामलीला देखकर लौट रही 10 वर्षीय मेघा के घायल होने के बाद उठाया गया। वन विभाग ने स्थानीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 17 Oct 2024 06:10 PM
Share
गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला वर्धो में गुरुवार को रानीखेत वन विभाग ने गांव को जोड़ने वाले जंगल और रास्तों में अलग-अलग जगहों पर तीन ट्रैप कैमरे लगाए। इस बीच टीम ने रात के समय क्षेत्रीय लोगों से सतर्क रहने को कहा है। बीती 15 अक्तूबर की रात रामलीला देखकर लौट रही दस वर्षीय मेघा पुत्री जगदीश सिंह को घायल कर दिया था। इस दौरान रानीखेत वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा, वन दरोगा होशियार नाथ गोस्वामी, मीनू मेहता, सौरभ सिंह जीना, जया भट्ट, भुवन मेहरा रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।