Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़नैनीतालPhD Oral Exam at DSB Campus Vijay Kumar s Research on Floral Diversity Conservation
डीयू के प्रो. टंडन ने ली पीएचडी मौखिक परीक्षा
नैनीताल के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के विजय कुमार ने पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी। उनका शोध 'खोखन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी' की फ्लोरिस्टिक विविधता के संरक्षण पर आधारित था। परीक्षा के बाद,...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 14 Nov 2024 06:32 PM
Share
नैनीताल l डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के विजय कुमार ने पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी। दिल्ली विवि के प्रो. राजेश टंडन एक्सपर्ट के तौर पर शामिल हुए। विजय का शोध ‘असेसमेंट वैल्यूएशन एंड कंजर्वेशन प्रायोरिटेसनोफ फ्लोरिस्टिक डाइवर्सिटी ऑफ खोखन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी इन हिमाचल प्रदेश नॉर्थ वेस्टर्न हिमालय विषय पर आधारित रहा। मौखिक परीक्षा के बाद प्रो. राजेश टंडन ने कॉलेज के हर्बेरियम और बॉटनिकल गार्डन भी देखा। यहां प्रो. एसएस बर्गली, प्रो. किरण बर्गली, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. कपिल खुल्बे आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।