विधायक ने किशोरियों को बांटी स्वच्छता किट
बेतालघाट में पोषण माह का आयोजन धूमधाम से किया गया। विधायक सरिता आर्य ने 15 किशोरियों को स्वच्छता किट दी। कार्यक्रम में महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्रासन हुआ। 9 कुपोषित बच्चों को पोषण किट भी...
बेतालघाट। मिनी स्टेडियम में सोमवार को पोषण माह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने 15 किशोरियों को स्वच्छता किट बांटी। कार्यक्रम में पांच महिलाओं की गोद भराई और तीन 3 बच्चों का अन्नप्रासन किया गया। नौ 9 कुपोषित और एक अतिकुपोषित बच्चे को पोषण किट वितरण दी गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिता सक्सेना ने महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर बीना रावत ने किया। विधायक ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने व अन्य महिलाओं को भी जागरूक करने को कहा गया। यहां प्रताप बोहरा, चित्रा जैड़ा, दयाल दरम्वाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।