गरमपानी-बेतालघाट हाइवे के खैरना और बेतालघाट में डबल लेन पुल बनेंगे
गरमपानी-बेतालघाट स्टेट हाईवे पर खैरना और बेतालघाट में दो नए डबल लेन पुल बनने जा रहे हैं। पहले चरण की स्वीकृति मिल चुकी है और डीपीआर शासन को भेजी जाएगी। नए पुलों से जाम में राहत मिलेगी और 50 से अधिक...
गरमपानी, संवाददाता। गरमपानी-बेतालघाट स्टेट हाईवे पर खैरना और बेतालघाट में दो नए डबल लेन पुल बनेंगे। इसके लिए पहले चरण की स्वीकृति मिल मिल चुकी है। लोनिवि की ओर से जल्द ही डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जाएगी। पुल बनने से जाम से राहत मिलेगी।
सरकार की ओर से श्री कैंची धाम मंदिर में लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने को रामनगर से पर्यटकों को बेतालघाट होते हुए खैरना पहुंचाने की तैयारी चल रही है। जिसमे रामनगर से खैरना स्टेट हाईवे पर मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है। इस मार्ग पर पड़ने वाले पुराने बेतालघाट पुल व खैरना पुल के पास में नए स्पान पुल बनाने की कवायद तेज हो गई है। नए पुलों के बनने के बाद रामनगर से खैरना तक करीब 50 से अधिक गांव (बेतालघाट, रामनगर, घिरोली, अमेल, बसगांव, सिमलखा, ऊचाकोट, डोलकोट, धनियाकोट, खैरना, गरमपानी, जजुला, बारगल, गरजोली, सिल्टोना, सीम, गजार आदि) को लाभ मिलेगा। साथ ही कैंची धाम, सालड़ देवी, भवाली, नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत की ओर आनेजाने वाले यात्रियों व पर्यटकों को भी पुल बनने से लाभ मिलेगा।
2021 में खैरना पुल का हिस्सा बहा था
खैरना और बेतालघाट के पुराने पुल कई आपदाओं को झेल चुके हैं। 2021 में आई भारी आपदा में खैरना पुल का एक हिस्सा पूरी तरह से बह गया था। जिसके बाद से लोग लगातार नया पुल बनाने की मांग कर रहे थे।
स्टेट हाईवे गरमपानी और बेतालघाट में पुराने पुल के बगल में नए डबल लेन पुल बनने हैं। प्रथम चरण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जाएगी।
- संजय कुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता लोनिवि नैनीताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।