नैनीताल में याद-ए हुसैन जुलूस निकला जाएगा
नैनीताल। मोहर्रम कमेटी नैनीताल की बैठक बुधवार को हुई। जिसमें अध्यक्ष नाजिम बक्श ने बताया कि याद-ए हुसैन यानी 2 महीना मुस्लिम महासफर का चांद नजर आ गया
नैनीताल। मोहर्रम कमेटी नैनीताल की बुधवार को हुई बैठक में अध्यक्ष नाजिम बक्श ने बताया कि याद-ए हुसैन यानि 2 महीना मुस्लिम महासफर का चांद नजर आ गया है। बताया कि चांद की 20 तारीख 25 अगस्त को होगी। इस दिन याद-ए हुसैन का जुलूस निकाला जाएगा। चांद दिखने के बाद से ताजीयेदारों ने ताजिया बनाने काम शुरू कर दिया है। नाजिम बक्श ने बताया कि शहर में तल्लीताल में कई वर्षों बाद ताजिया बनाया जा रहा है। मल्लीताल में हमेशा की तरह रॉयल होटल, अयारपाटा, वेल्डरॉफ कंपाउंड, रूकुट में ताजियों का निर्माण किया जा रहा है। मोहर्रम कमेटी की ओर से याद-ए हुसैन जुलूस निकाला जाएगा। जो अपने निर्धारित रास्ते से होते हुए देर रात सूखाताल करबला में संपन्न होगा। बैठक में समीर अली, मोहम्मद कासिम, अजीम, तस्लीम बक्श, समीर अहमद मन्नू, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद साबिर, आरिफ हुसैन, शान अहमद, शाहनवाज ख़ान, अब्दुल जमील, अब्दुल वासित, मोहम्मद इस्लाम, शाहिद वारसी, सलीम बब्लू आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।