गीले कूड़े के निस्तारण के लिए जिपं ने मांगी भूमि
श्री कैंची धाम तहसील में नायब तहसीलदार नेहा टम्टा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें स्वच्छता पर चर्चा की गई। जिला पंचायत ने गीले कूड़े के निस्तारण के लिए भूमि आवंटन की मांग की। राजस्व विभाग ने...
गरमपानी, संवाददाता। श्री कैंची धाम तहसील में गुरुवार को नायब तहसीलदार नेहा टम्टा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें राजस्व विभाग, जनप्रतिनिधि और जिला पंचायत के कर्मचारी शामिल रहे। इस दौरान खैरना बाजार और कैंची बाजार में स्वच्छता को लेकर सभी ने अपनी-अपनी राय रखी।
बैठक में जिला पंचायत ने गीले कूड़े के निस्तारण को पांच नाली भूमि आवंटन करने की मांग की। राजस्व विभाग ने जिला पंचायत को निर्देशित किया कि बाजार क्षेत्र की प्रत्येक दुकानों, होटलों और रेस्टोरेंट में अनिवार्य रूप से गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग कूड़ादान में रखने की योजना पर काम किया जाए। बाजार में निर्देश जारी करते हुए कहा कि शिप्रा नदी और बाजार क्षेत्र में गंदगी करते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में राजस्व उप निरीक्षक विजय नेगी, भावली नगर पालिक ईओ संजय कुमार, जिपं सदस्य अंकित साह, ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, पंकज निगल्टिया, कर अधिकारी विजय बिष्ट, मोहन बिष्ट, इतीश कुमार रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।