पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाएं : बीईओ
बेतालघाट के राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। खंड शिक्षा अधिकारी ने योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया। परख अभ्यास, एमडीएम, छात्रवृत्ति, इंस्पायर अवॉर्ड आदि योजनाओं की...
बेतालघाट। राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट में शनिवार को ब्लॉक के स्कूलों के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद ने प्रधानाचार्यों से कहा कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन करें। परख अभ्यास, एमडीएम, छात्रवृत्ति इंस्पायर अवॉर्ड, विद्या समीक्षा केंद्र, सूचना का अधिकार समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की गई। बीईओ ने प्रधानाचार्यों से विद्यालय में पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाने को भी कहा। यहां सीआरसी समन्वयक हरीश चंद्र, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सत्येंद्र बेरी, प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी, प्रताप मनराल, डॉ. प्रेम मर्तोलिया, भारती आर्या आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।