Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsHeavy Rain Causes Road Blockage in Betalghat Multiple Villages Affected

क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

हाल ही में हुई बारिश से बेतालघाट ब्लॉक के रातीघाट-जाख मार्ग का 200 मीटर हिस्सा बह गया है। इससे कई गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने स्थिति का मुआयना किया और फंसे वाहनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 17 Sep 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

गरमपानी, संवाददाता। बीते दिनों हुई बारिश से बेतालघाट ब्लॉक के रातीघाट-जाख मार्ग का करीब 200 मीटर हिस्सा रातीघाट मोड़ से आगे की ओर बह गया। जिससे आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। मंगलवार को प्रशासन ने मुआयना किया। इस दौरान कई वाहन वहां फंसे रहे।

सड़क में यातायात ठप होने से आधा दर्जन से अधिक वाहन चालकों के वाहन सड़क में जगह-जगह फंसने से चालक परेशान दिखे। मंगलवार को कैंची धाम के तहसीलदार बीसी भंडारी और कानूनगो नरेश असवाल ने क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण किया। वाहन चालक संजय भट्ट, दीपक नेगी, कमल जोशी, दिनेश आर्य, शंकर, महेश जोशी ने सड़क के हिस्से को जल्द ठीक करने और वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है। लोनिवि प्रांतीय खंड नैनीताल के कनिष्ठ अभियंता अंबीनाथ गोस्वामी ने बताया कि फंसे वाहनों को निकालने के लिए नदी किनारे की ओर वैकल्पिक रास्ता बनाने को जेसीबी से काम किया जा रहा है।

12 ग्रामीण सड़कें अब भी बंद

नैनीताल। बीते दिनों लगातार हुई बारिश से बाधित हुई करीब 15 ग्रामीण सड़कें मंगलवार को भी नहीं खोली जा सकी। तेज बारिश के कारण बिचखाली-पाथरी, रातीघाट-जाख, बजून-अक्सू, तल्ला रामगढ़, मौना ल्वेशाल आदि मार्ग बाधित हैं। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि बंद मार्गों को सुचारु करने को जेसीबी लगाया गया है। जल्द सभी मार्ग खोल दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें