बेतालघाट बाजार में गुलदार की दहशत
बेतालघाट के मुख्य बाजार में पिछले कुछ दिनों से गुलदार की उपस्थिति से लोग भयभीत हैं। एक हफ्ते में गुलदार ने तीन पालतू कुत्तों और एक बकरी को मार डाला है। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने वन विभाग से पिंजरा लगाने...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालMon, 30 Sep 2024 05:34 PM
गरमपानी। बेतालघाट के मुख्य बाजार में पिछले कई दिनों से रोज गुलदार दिखने से लोगों में भय का माहौल है। एक हफ्ते में गुलदार ने बाजार के तीन पालतू कुत्तों और एक बकरी को अपना निवाला बना लिया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य किशन बुधौड़ी ने बताया कि बेतालघाट बाजार और शिवपुरी बैंड के पास लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है। लोगों ने सुबह और शाम को बाजार में निकलना लगभग बंद कर दिया है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।