Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsFarmers Workshop and Poultry Distribution Program Held at IVRI Mukteshwar

पशुपालकों को वैज्ञानिक विधि से मुर्गी पालन की दी जानकारी

मुक्तेश्वर में आईवीआरआई द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी और कुक्कुट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 50 किसानों ने भाग लिया, जहां डॉ. वाईपीएस मलिक ने मुर्गी पालन के महत्व पर प्रकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 12 Sep 2024 05:06 PM
share Share
Follow Us on

मुक्तेश्वर। आईवीआरआई मुक्तेश्वर में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत गुरुवार को एक दिवसीय किसान गोष्ठी व कुक्कुट वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें रामगढ़ के दाड़िमा और जसपुर के 50 किसानों ने प्रतिभाग किया। आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक डॉ. वाईपीएस मलिक ने किसानों को पर्वतीय क्षेत्रों में मुर्गी पालन का महत्व बताया। साथ ही उन्होंने पशुपालकों को अधिक आय के लिए वैज्ञानिक विधि से मुर्गी पालन करने पर जोर दिया। डॉ. नितीश सिंह खड़ायत, डॉ. अमोल गुरव और डॉ. आशुतोष फुलार ने अपने व्याखानों और विधि प्रदर्शन के माध्यम से वैज्ञानिक तरीकों से मुर्गी पालन के प्रबंधन पोषण, आवास, स्वास्थ्य और उत्पादन प्रबंधन की जानकारी पशुपालकों से साझा की। पशुपालकों को 1200 चूजे भी बांटे गए। यहां डॉ. मधुसूदन एपी आदि भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें