वॉलीबॉल में रामनगर, भीमताल और हल्द्वानी विजेता
बेतालघाट में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। रामनगर अंडर-19 में विजेता रहा, जबकि भीमताल और हल्द्वानी ने अंडर-17 और अंडर-14 में क्रमशः...
बेतालघाट। स्थानीय स्टेडियम में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तराखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता दीप चंद्र रिखाड़ी ने किया। अंडर-19 वर्ग में रामनगर की टीम विजेता और हल्द्वानी की टीम उप विजेता रही। अंडर 17 आयुवर्ग में भीमताल विजेता, हल्द्वानी उप विजेता, अंडर-14 आयुवर्ग में हल्द्वानी की विजेता रहा। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी, भारतीय आर्य ने ट्रॉफी प्रदान की। ब्लॉक खेल समन्वयक कंवलदीप सिंह, विपिन चंद्र रिखाड़ी, सत्यदेव, गिरीश देवराड़ी, हेमा नेगी, रेनू बोहरा, विवेक कुमार, तारा पनेरू, बीना फुलारा, रविंद्र धामी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।