संस्कृत नाटक में राइंका कसियालेख अव्वल
फोटो मुक्तेश्वर। धारी क्षेत्र के राजकीय इंटरकॉलेज कसिलालेख में खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता आयोजित की
मुक्तेश्वर। धारी क्षेत्र के राजकीय इंटरकॉलेज कसिलालेख में खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता आयोजित की गई। समापन के मौके पर बुधवार को कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में राइंका कसियालेख पहले, राइंका पदमपुरी दूसरे, शिशु विद्या मंदिर गंगवाचौड़ तीसरे स्थान पर रहा। संस्कृत समूह नृत्य में राइंका पदमपुरी पहले, राउमावि जाड़ापानी दूसरे, ब्राइट फ्यूचर पदमपुरी तीसरे स्थान पर रहा। आशु भाषण में शिशु विद्या मंदिर पहले, राइंका कसियालेख दूसरे स्थान पर रहा। वरिष्ठ समूह नृत्य में राइंका धानाचूली पहले, राइंका कसियालेख दूसरे, राबाइंका भटेलिया तीसरे स्थान पर रहा। श्लोकोच्चारण में ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल पदमपुरी पहले, कसियालेख दूसरे और राइंका पदमपुरी तीसरे स्थान पर रहा। आशु भाषण में शिशु विद्या मंदिर गंगवाचौड़ पहले, राइंका कसियालेख दूसरे स्थान पर रहा। यहां धारी तहसीलदार ललित मोहन तिवारी, एलडी जोशी, दीपक सिंह मेहता, पूरन प्रकाश आर्या, खंड संयोजक डॉ. शक्ति प्रयास उनियाल, संचालक ईश्वरी दत्त पंत, मोतीलाल, दिनेश कोहली, राजेंद्र पंत, चंद्रशेखर वर्मा, इंदू धर्मशक्तू, सरस्वती, तारा दत्त आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।