स्वयंसेवियों ने की सीएचसी बेतालघाट में साफ-सफाई
बेतालघाट के शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े के तहत सीएससी बेतालघाट में स्वच्छता अभियान चलाया। प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार की...
बेतालघाट। बेतालघाट बाजार के शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से शुक्रवार को ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सीएससी बेतालघाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने की। स्वयंसेवियों ने बेतालघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सफाई की और झाड़ियों का कटान किया। संचालन एनएसएस प्रभारी ममता पांडे और डॉ. भुवन चंद्र मठपाल ने किया। इस दौरान प्रतिभा, मनीषा, पूजा, छाया, कोमल, निधि, पूजा जोशी, मनीषा हाल्सी, तृप्ति, कृष्णा बिष्ट, रितु, पूनम, हिमानी जोशी, यमुना, रजनी आर्या, शिवानी, दीक्षा, नीलम, हिमानी बिष्ट, छाया, हिमानी पंत, प्रियंका, उर्मिला तिवारी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।