ई-केवाईसी और आधार लिंक न होने से किसानों का पैसा फंसा
नैनीताल जिले के लगभग पांच हजार किसानों को ई-केवाईसी और आधार लिंक न होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये...
नैनीताल, संवाददाता। ई-केवाईसी और आधार लिंक न होने की वजह से जिले के पांच हजार किसानों की सम्मान निधि का पैसा फंस गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को छह हजार रुपये मिलते हैं। जिले में करीब 57 हजार किसान इस योजना में पंजीकृत हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत साल में तीन बार पात्र किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। हर चार महीने में ये पैसा दिया जाता है। मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह ने बताया कि जिले में पांच हजार किसान ऐसे हैं जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई है। इसके अलावा इन किसानों ने अपने बैंक खाते से आधार लिंक या लैंड सीडिंग भी नहीं कराया है। बताया कि जिले के 53, 219 किसानों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की है। 51 हजार नौ सौ उन्नीस किसानों की आधार सीडिंग हो चुकी है। शेष जो किसान निर्धारित तिथि तक दोनों काम नहीं करा सके, नियमानुसार उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।