Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Muslims offer chaadar at Piran Kaliyar praying for Hindus in Bangladesh

पिरान कलियर शरीफ में चादर चढ़ा बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए मांगी दुआ, शादाब बोले- यह नापाक साजिश

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा को रोकने के लिए पिरान कलियर शरीफ में चादर चढ़ाकर दुआ मांगी गई। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह आईएसआई और जमात-ए-इस्लामी की नापाक साजिश है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, देहरादून/नई दिल्लीMon, 9 Dec 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा को रोकने के लिए पिरान कलियर शरीफ में चादर चढ़ाकर दुआ मांगी गई। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह आईएसआई और जमात-ए-इस्लामी की नापाक साजिश है।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने सोमवार को बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित अत्याचारों को समाप्त करने के लिए प्रार्थना करते हुए पिरान कलियर शरीफ में 'चादर' चढ़ाई। शादाब शम्स ने कहा कि हम बांग्लादेश में उत्पीड़कों के खिलाफ और उत्पीड़ितों के अधिकारों के लिए गुहार लगाने आए हैं। बांग्लादेश में जो हो रहा है वह आईएसआई और जमात-ए-इस्लामी की नापाक साजिश है।

शम्स ने कहा, "बांग्लादेश के लोग धार्मिक नफरत का सामना कर रहे हैं। मंदिर तोड़े जा रहे हैं। बहनें-बेटियां असुरक्षित हैं। वहां लोकतंत्र की हत्या की गई है।" उन्होंने कहा कि कुरान इन्नल्लाह माआसाहिरिन कहता है। इसका मतलब है कि भगवान उत्पीड़ितों के साथ है और उत्पीड़कों के खिलाफ है। शम्स ने कहा कि मजलूमों पर अत्याचार मत करो, उत्पीड़ित रोएंगे। अगर भगवान ने उनकी पुकार सुन ली, तो वह तुम्हें नष्ट कर देंगे। उन्होंने कहा कि मजलूमों की प्रार्थनाएं बेकार नहीं जाएंगी।

इधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत विभिन्न संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।

यह प्रदर्शन सिविल सोसाइटी ऑफ दिल्ली के बैनर तले मंगलवार को बांग्लादेश दूतावास तक प्रस्तावित मार्च से पहले हुआ है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दिल्ली इकाई के अनुसार मंगलवार के मार्च में 200 से अधिक सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।

प्रदर्शन के आयोजकों ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए, सिविल सोसाइटी आफ दिल्ली ने सोमवार को दिल्ली के सभी जिलों में प्रदर्शन किया और बाद में जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए।

प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन में मांग की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को रोकने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। इसमें यह भी मांग की गई कि भारत बांग्लादेश में अन्यायपूर्ण कारावास से हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की रिहायी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें