गुलदार से बचाएगा लिविंग विद लैपर्ड अभियान
कोटद्वार। दुगड्डा ब्लॉक के साझासैंण गांव में वन महकमे की एसडीओ मनिंदर कौर ने भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत में उन्हें वन्य जीवों से सुरक्षा के संबंध मे
दुगड्डा ब्लॉक के साझासैंण गांव में वन महकमे की एसडीओ मनिंदर कौर ने ग्रामीणों से बातचीत में उन्हें वन्य जीवों से सुरक्षा के संबंध में जानकरी दी। कहा कि वन्य जीवों के ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण से जनता में भय की भावना तो जागृत हो रही है, लेकिन यह भी ध्यान देने वाली बात है कि वन्य जीवों के अधिकांश हमलों में मानवीय चूक भी सामने आ रही है। लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा वन रेंज में पिछले कुछ महीनों से गुलदार का आतंक है। इसी के तहत जंगल से सटे गांवों में लिविंग विद लैपर्ड जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसमें वन्य जीवों के मिजाज को समझते हुए अपना बचाव करने के लिए जरूरी बिंदुओं को व्यवहार में उतारने को लेकर सचेत किया जा रहा है। अभियान के तहत लैंसडौन वन प्रभाग की लैंसडौन की एसडीओ मनिंदर कौर ने बताया कि लिविंग विद लैपर्ड से आशय ये है कि हमें मानव और वन्य जीव के बीच द्वंद्व कम करने के लिए वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास में किसी भी तरह का दखल देना बंद करना होगा। साथ ही पारिस्थितिकी तंत्र को असंतुलित होने से बचाना होगा। इस दौरान वाहन पर लाउड स्पीकर लगाकर उद्घोषणा करते हुए न केवल लोगों को जागरूक किया गया, बल्कि लोगों से बात कर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। मौके पर रेंज अधिकारी उमेश कुमार जोशी, वन दरोगा महिपाल सिंह नेगी भी अभियान में शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।