Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारRamleela Performance Sita Swayamvar Enacted in Dugadda

दुगड्डा रामलीला में सीता स्वयंवर का मंचन

कोटद्वार। रामलीला कमेटी दुगड्डा की ओर से दुगड्डा में आयोजित रामलीला के पांचवें दिन शुक्रवार को सीता स्वयंवर का मंचन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 5 Oct 2024 03:50 PM
share Share

रामलीला कमेटी दुगड्डा की ओर से दुगड्डा में आयोजित रामलीला में शुक्रवार शाम को सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। रामलीला का आरंभ क्षेपंस सुनीता कोटनाला ने किया। इसके बाद साई बाबा की झांकी निकाली गई। फिर रामलीला के अंतर्गत मुनि विश्वमित्र का राम लक्ष्मण को लेकर जनकपुरी पहुंचना, राजा जनक द्वारा उनका आदर कर विश्रामगृह में ठहराना, राजा जनक का सीता स्वयंवर रचाना और स्वयंवर में राजाओं का पहुंचना, राजाओं के धनुष तोड़ने पर असफल रहने पर राजा जनक की व्याकुलता, रावण-बाणासुर संवाद, मुनि विश्वमित्र के कहने पर राम का धनुष तोड़ना, सीता का वरमाला डालना, जनक दरबार में परशुराम का आवेश में प्रवेश होना से लेकर परशुराम लक्ष्मण संवाद तक की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान पात्रों ने अपने अभिनय से दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। लीला मंचन में रामलीला कमेटी अध्यक्ष प्रदीप बडोला, संदीप कोटनाला, सन्नी राजपूत, नरेंद्र शहनाई, वीरेंद्र शाह, संदीप नेगी और अनूप गुप्ता ने भी सहयोग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें