Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारPadampur Student-Parent Introduction Program at Shri Guru Ram Rai Paramedical College

विद्यार्थी- अभिभावक परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया

कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर स्थित श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कालेज में शनिवार को विद्यार्थी- अभिभावक परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 24 Aug 2024 04:30 PM
share Share

पदमपुर स्थित श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कालेज में शनिवार को विद्यार्थी- अभिभावक परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ गुरुरामराय विवि एवं श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून के कार्यों का वीडियो क्लिप दिखाकर किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाउनी और पंजाबी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद रेडियोलोजी विभाग की फैकल्टी पूजा जोशी और ज्योति चौहान ने आज के दौर में सीटी स्कैन,एमआरआई और एक्सरे जैसी तकनीकों के बारे में बताया। फिजियोथेरिपी विभाग की फैकल्टी डा. शिवी शर्मा ने कहा कि फिजियोथेरिपी उपचार, पुनर्वास और जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए समर्पित एक क्षेत्र है। इसमें कार्य कर रोगी की कार्यक्षमता को बहाल करने और उसकी जीवन की आशा को प्रेरित करने का अवसर मिलता है। पैथालोजी विभाग के फैक्ल्टी नीरज बिष्ट ने बताया कि मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलोजी को चुनने के छात्रों का निर्णय यह दर्शाता है कि वे विज्ञान को आगे बढ़ाने एवं मरीजों की हालत में सुधार के लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं। कालेज प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल ने कहा कि सन् 1952 में श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन की स्थापना ब्रह्यलीन श्रीमंहत इन्द्रेश चरण दास जी द्वारा की गई। इसके बाद महंत देवेन्द्र दास द्वारा वर्तमान में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। कालेज में मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए फीस में छूट का प्रावधान रखा गया है। इस मौके पर प्रणव राज बमराड़ा, अंकित कुमार, अल्का सिंह, सुधीर कुमार और आशीष रावत सहित कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें