Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारHighway Nightmare 22 km of Damaged Road Endangers Lives in Dugadda

हाईवे पर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे लोग

लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-धुमाकोट स्टेट हाईवे पर 22 किमी का खंड बेहद खराब है। बरसात के बाद से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे गड्ढे बन गए हैं। स्थानीय निवासी परेशान हैं और सड़क पर आवाजाही करना खतरनाक हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 12 Oct 2024 04:56 PM
share Share

लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-धुमाकोट स्टेट हाईवे पर दुगड्डा से ढौंटियाल के बीच का 22 किमी का सफर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। कारण कि बरसात के बाद से हाईवे की मरम्मत नहीं हो पाई है और सड़क पर गड्ढे होने से लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। हालत यह है कि मार्ग पर बरसात से पुश्ते व स्क्रैपर भी क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं। इस हिस्से में बरसात से कई जगहों पर डामर उखड़ने से गहरे गड्ढे हो गए हैं। पुश्ते व स्क्रैपर क्षतिग्रस्त होने से भी आवाजाही खतरनाक हो गई है। शनिवार को स्थानीय निवासी संजय सिंह, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार, विवेक सिंह, विशाल सिंह और दिनेश रावत ने बताया कि इस हाईवे से साझासैंण, नाथूपुर, गौलीखेत, बांसी, गजवाड़, ढ़ौंटियाल और चौकीसेरा समेत आसपास के करीब 20 गांवों के ग्रामीण वाहनों और पैदल आवाजाही करते हैं। मार्ग खस्ताहाल होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस संबध में लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह का कहना है कि दुगड्डा और ढौंटियाल के बीच सड़क में गड्ढा भरान कार्य शीघ्र कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें