भावी कम्प्यूटर इंजीनियरों ने दिखाई प्रतिभा
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज कॉलेज में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित व
नगर निगम के अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज कॉलेज में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न विज्ञान प्रतियोगिताओं में कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कोर्स के 56 भावी कंप्यूटर इंजीनियरों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए कालेज के एमडी बीएस नेगी ने कहा कि देश के विकास में इंजीनियरों की बड़ी भूमिका है। आज कंप्यूटर इंजीनियर डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से देश की आर्थिकी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। तत्पश्चात आयोजित पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में राखी और आकांक्षा ने संयुक्त रूप से प्रथम, साक्षी, सोना ने द्वितीय और निखिल, दिव्यानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइंस मॉडल प्रतियोगिता में देवाशीष ने पहला, अनुज, खुशी ने दूसरा और शुभम व सलोनी जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टेक्नो प्रस्तुति प्रतियोगिता में खुशी, हिमांशु पहले, परिधि दूसरे और सुधांशु व अक्षत तीसरे स्थान पर रहे। अंत में कालेज के डायरेक्टर एडमिन ले. कर्नल बीएस गुसाई (सेनि.), प्रभारी डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. अश्वनी शर्मा और एचओडी होटल मैनेजमेंट पंकज कुकरेती ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में संस्थान का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।