Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़कोटद्वारDugadda Ramleela Ravana s Penitence and Birth of Ram and Sita Enacted

राम और सीता जन्म की लीला का मंचन किया

कोटद्वार। रामलीला कमेटी दुगड्डा की ओर से दुगड्डा में आयोजित रामलीला के तीसरे दिन बुधवार को रावण तप सहित राम व सीता जन्म की लीला का मंचन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 3 Oct 2024 03:40 PM
share Share

रामलीला कमेटी दुगड्डा की ओर से दुगड्डा में आयोजित रामलीला के तीसरे दिन बुधवार को रावण तप सहित राम और सीता जन्म की लीला का मंचन किया गया। लीला का आरंभ समाज सेवी आशीष नेगी और अतुल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात भगवान कृष्ण की झांकी दिखाई गई। उसके बाद लीला के अंतर्गत रावण, कुंभकर्ण व विभीषण का वर मांगना से राजा जनक के घर सीता जनम होना, राजा दशरथ द्वारा कोई संतान न होने पर व्याकुल होना और ऋषि मुनियों से इस संबंध में कहना, मुनियों द्वारा राजा दशरथ को यज्ञ की सलाह देना, यज्ञ के बाद राजा दशरथ का तीनों रानियों को प्रसाद खिलाना और राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का जनम लेना और चारों भाइयों को मुनि विश्वमित्र के आश्रम में धनुर्विद्या का ज्ञान ग्रहण करने के लिए भेजने तक की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान पात्रों ने अपने अभिनय से दर्शकों को देर रात तक लीला में बांधे रखा। लीला मंचन में रामलीला कमेटी अध्यक्ष प्रदीप बडोला, संदीप कोटनाला, सन्नी राजपूत, नरेंद्र शहनाई, वीरेंद्र शाह, संदीप नेगी और अनूप गुप्ता ने भी सहयोग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें