क्विज प्रतियोगिता में एसजीआरआर दिउला ने मारी बाजी
कोटद्वार, संवाददाता। राइंका सभागार में सोमवार को आयोजित दुगड्डा ब्लाक स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता में पौखाल संकुल के श
राइंका सभागार में सोमवार को आयोजित दुगड्डा ब्लाक स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता में पौखाल संकुल के श्री गुरु रामराय इंटर कालेज दिउला ने बाजी मारी। प्रोजेक्ट कार्य में नगर क्षेत्र एवं चल मॉडल में झंडीचौड़ और अचल मॉडल में उतिर्च्छा संकुल के छात्र प्रथम रहे। महोत्सव का आरंभ जिला शिक्षा अधिकारी ( माध्यमिक) रणजीत सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में प्रतियोगी परीक्षाओं में सामाजिक विज्ञान के विषयों का महत्व बढ़ा है। इसी को ध्यान में रखकर प्रत्येक स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद ने कहा कि सामाजिक विज्ञान महोत्सव छात्र प्रतिभाओं को तराशने में कारगर साबित होगा। महोत्सव के नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत ने कहा कि महोत्सव के अन्तर्गत सभी प्रतियोगिताएं छात्रों के शैक्षिक उन्नयन और कैरियर निर्माण की दृष्टि से उपयोगी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।