शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग
कोटद्वार। स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने की मांग की है। कहा कि कई जगहों पर चोक
सरोजनी देवी लोक विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। कहा कि कई जगहों पर चोक पड़ी नालियों में बारिश का पानी जमा है, जिससे डेंगू के साथ ही अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में गुरुवार को नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि नालियों की सफाई न होने के कारण शहर में डेंगू व मलेरिया जैसे रोगों का प्रकोप आरंभ हो चुका है। इन रोगों से पीड़ित लोग अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। नियमानुसार वर्षा काल में नालियों की सफाई होनी चाहिए थी, लेकिन नगर निगम इस ओर लापरवाह बना हुआ है। कहा कि शिब्बूनगर और सुमन मार्ग की खुली नालियों में मच्छर व कीड़े पनप रहे हैं। ऐसे में नगर निगम को नालियों की सफाई करने सहित इसके ऊपर से स्लैब का निर्माण कराना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।