Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsCongress Leader Demands Halt on Smart Prepaid Electric Meters in Uttarakhand

स्मार्ट विद्युत मीटरों पर रोक लगाने मांग

कांग्रेस नेता जसवीर राणा ने स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटरों के खिलाफ आवाज उठाई है और सरकार से इन मीटरों को तुरंत रोकने की मांग की है। राणा ने आरोप लगाया कि ये मीटर गरीब जनता को लूटने की साजिश हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 14 Feb 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट विद्युत मीटरों पर रोक लगाने मांग

स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटरों का विरोध करते हुए कांग्रेस नेता पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने सरकार से तत्काल स्मार्ट विद्युत मीटरों पर रोक लगाने मांग की है। प्रेस को जारी एक विज्ञप्ती में एडवोकेट जसवीर राणा ने बताया कि जिस तरह से कर्नाटक सरकार ने इन प्रीपेड मीटरों का टेंडर रद किया है। उसी तरह उत्तराखंड सरकार को भी इन प्रीपेड बिजली मीटरों को जबरन नहीं लगाना चाहिए। राणा ने आरोप लगाया कि अडानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए इन मीटरों को लोगों के घरों में लगाना शुरू किया है। ऐसे में गरीब जनता को स्मार्ट मीटर से लूटने की यह नई साजिश की जा रही है। जसवीर राणा ने कहा कि सरकार गरीबों के यहां स्मार्ट मीटर लगाकर उनका उत्पीड़न कर रही है और सरकार बाद में स्मार्ट मीटर की कीमत बिलों के माध्यम से ब्याज सहित वसूलने का काम भी करेगी। राणा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोटद्वार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे तो बड़ा आंदोलन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें