सोसाइटी को जनरेटर प्रदान किया
कोटद्वार। बैंक आफ इंडिया की कोटद्वार शाखा की ओर से करूणा सामाजिक संस्था को कारपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी के अंतर्गत 15 केवीए का जनरेटर सेट प्रदान किया
बैंक आफ इंडिया की कोटद्वार शाखा की ओर से करुणा सामाजिक संस्था को कारपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी के अंतर्गत 15 केवीए का जनरेटर सेट प्रदान किया गया है। इस संबंध में संस्था के बालासौड़ स्थित कार्यालय में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक राकेश पाल ने कहा कि संस्था द्वारा लंबे समय से किए जा रहे सामाजिक कार्यों को देखते हुए बैंक द्वारा संस्था को जनरेटर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। आंचलिक प्रबंधक विवेक तिवारी ने कहा कि बैंक सामाजिक उत्तरदायित्वों के अंतर्गत लंबे समय से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता आया है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा। इस कार्य पर संस्था पदाधिकारियों की ओर से बैंक का आभार व्यक्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।