बाल कलाकारों ने मनाया जन्माष्टमी पर्व
आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्राइमरी वर्ग के विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने पेंटिंग और...
कोटद्वार। आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्राइमरी वर्ग की कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण के सुंदर मनमोहक रूप धारण कर मैया यशोदा और श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी गीत पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। वहीं कक्षा 4 व 5 के विद्यार्थियों द्वारा मटकी और बांसुरी सजावट की गई। कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर आधारित पेंटिंग और मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 की छात्रा अपेक्षा नेगी के एकल नृत्य प्रस्तुति व सातवीं कक्षा की छात्रा अशिता राणा के गीत ने सभी का मन मोह लिया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि हमें भगवान कृष्ण के जीवन से सीख लेनी चाहिए और जीवन में आने वाले किसी भी कष्ट का डटकर सामना करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कक्षा सातवीं कक्षा की छात्रा चेल्सी रावत द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।