कोटद्वार के अभिनव जोशी का भारतीय वायुसेना में बने अफसर
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत जौनपुर निवासी स्व. सुरेश चंद्र जोशी के पुत्र अभिनव जोशी का चयन भारतीय वायु सेना अकादमी में अधिकारी पद के लिए हो गया है।
जौनपुर निवासी स्व. सुरेश चंद्र जोशी के पुत्र अभिनव जोशी का चयन भारतीय वायु सेना अकादमी में अधिकारी पद के लिए हुआ है। बेटे के अफसर बनने पर परिजन खुश हैं। नगर निगम के अंतर्गत गाड़ीघाट में पान की छोटी सी दुकान चलाने वाले उनके पिता सुरेश चंद्र जोशी का कुछ समय पहले निधन हो गया था। पिता के निधन के बाद भी अभिनव ने हार नहीं मानी और ट्यूशन पढ़ाकर घर का खर्चा चलाया। उनकी माता अनुसूया जोशी ने बताया कि अभिनव ने शांति बल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की तत्पश्चात उन्होंने पीजी कालेज कोटद्वार से स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण की। घर में ट्यूशन पढ़ाते हुए उन्होंने 18 फरवरी 2024 को एफकैट परीक्षा दी जिसमें उनका चयन डुंडीगढ़ हैदराबाद स्थित वायु सेना अकादमी में अधिकारी के पद पर प्रशिक्षण के लिए हुआ है। मंगलवार को उनके शिक्षक और शांति बल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वरुण कुमार भदोला ने छात्र की उपलब्धि को अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक बताया। कहा कि अथक परिश्रम और गुरुजनों व माता-पिता के आशीर्वाद से किसी भी मुकाम तक पहुंचा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।