Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरStrict Action Against Police Officers for Negligence During Barawafat Procession

पट्टी चौकी इंचार्ज के साथ दो सिपाही लाइन हाजिर

बारावफात जुलूस के दौरान निर्देशों का पालन न करने और ड्यूटी में लापरवाही के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी इंचार्ज अर्जुन गोस्वामी और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। जुलूस बिना अनुमति निकाला गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 18 Sep 2024 12:46 PM
share Share

बारावफात जुलूस के दौरान निर्देशों का पालन नहीं करने, ड्यूटी में लापरवाही बरतने में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी तथा दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक बाजपुर को तत्काल इन कर्मियों को लाइन में भेजने को कहा है। बुधवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आदेश जारी करते हुए पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गोस्वामी के साथ ही सिपाही मनोज कुमार और दीपक को भी लाइन हाजिर कर दिया। चौकी इंचार्ज और दोनों सिपाहियों पर बारावफात जुलूस के दौरान उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं करने, ड्यूटी के प्रति लापरवाही तथा अनुशासनहीनता बरतने का आरोप लगा था। चूंकि एसएसपी की सख्त चेतावनी है कि कोई भी कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता नहीं बरतेगा। इसी क्रम में इनपर ये सख्त कार्रवाई की गई।

पुलिस के सामने बिना अनुमति जुलूस निकालने का आरोप

सोमवार को बारावफात के जुलूस के दौरान बिना अनुमति के कुछ लोगों ने नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला था। इसके बाद व्यापार मंडल, भाजपा नेता और तमाम संगठनों में रोष फैल गया था और उन्होंने पुलिस चौकी का घेराव कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी। आरोप लगा था कि चौकी इंचार्ज अर्जुन गोस्वामी के साथ दो सिपाही मौजूद थे और इनके सामने ही लोगों ने जुलूस निकाला था, पर इन्होंने लोगों को रोका नहीं था। इसके बाद पुलिस ने जुलूस निकालने वाले 38 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें