पीडब्ल्यूडी में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर की नारेबाजी VIDEO

 पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी समेत कई अन्य विभागों के कर्मचारियों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुएसरकार की हठधर्मिता पर रोष जताया...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, काशीपुर , Tue, 3 March 2020 04:55 PM
share Share
Follow Us on

 पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी समेत कई अन्य विभागों के कर्मचारियों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुएसरकार की हठधर्मिता पर रोष जताया साथ ही मांग पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी।  मंगलवार को उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर पीडब्ल्यूडी परिसर मेंदूसरे दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग कृषि विभागसिंचाई विभाग के कर्मचारी भी धरने पर बैठे।  इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने 7 फरवरी 2020 को प्रमोशन में आरक्षण पर रोक लगा दी है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर न्यायालय के आदेशों का पालन न करने का आरोप लगाया।  इस मौके पर अरुण कुमार , नफीस अहमद, मनमोहन सिंह , विपिन , मोहम्मद इस्लाम, रोहित कुमार ,आरती पांडे ,एनसी डालाकोटी, एचसी कांडपाल, अंजू तिवारी, गुड्डी देवी आदि मौजूद रहे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें