Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरMan Defrauded of 1 5 Lakh Over Fake Saudi Work Visa Promise

सऊदी भेजने के नाम पर डेढ़ लाख ठगे

सऊदी अरब भेजने के नाम पर तीन लोगों ने एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रूपये ठग लिए। पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लेकर केस दर्ज कराया है। तीनों आरोपी दिल्ली के बता

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 29 Aug 2024 01:11 PM
share Share

सऊदी भेजने के नाम पर डेढ़ लाख ठगे - 1.5 लाख में वर्किंग वीजा दिलाने का दिया था भरोसा

- अदालत के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया केस

- ठगी के तीनों आरोपी दिल्ली निवासी

जसपुर। सऊदी अरब भेजने के नाम पर तीन लोगों ने एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लेकर केस दर्ज कराया। तीनों आरोपी दिल्ली के बताए जा रहे हैं।

मोहल्ला जुलाहान निवासी खलील अहमद ने कहा कि उसकी अब्दुल जब्बार निवासी बटला हाउस ओखला दिल्ली से जान पहचान थी। जब्बार का खलील के घर आना जाना था। अप्रैल में जब्बार ने काम करने को लेकर उससे जानकारी ली। खलील ने कारोबार न होने की बात कही। अब्दुल जब्बार एवं उसके साथ आये दो अज्ञात व्यक्तियों ने भारतीय दूतावास में अच्छी पहचान होने की बात कहते हुए उसे सऊदी अरब का वर्किंग वीजा दिलवाने का भरोसा दिलाया। कहा कि इसके लिए डेढ़ लाख रुपए का खर्चा आएगा। 50 हजार रुपए पहले, एक लाख रुपए काम होने के बाद देना तय हुआ। तीनों की बातों पर विश्वास कर उसने 50 हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिन बाद अब्दुल जब्बार, उसके साथियों ने उसे वीजा, हवाई जहाज के टिकट दिए। उसने एक लाख रुपए भी उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। 27 मई को फ्लाइट थी। उसने वीजा, टिकिट चेक कराया तो पता चला कि दोनों ही फर्जी है। रुपया मांगने पर तीनों ने उसके साथ मारपीट कर जानसे मारने की धमकी दी। पुलिस ने अदालत के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें