चैती मेले में हथकरघा प्रदर्शनी को मेयर ने किया शुभारंभ
काशीपुर।चैती मेले में राजकीय हथकरघा एवं हस्तशिल्प केंद्र द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का महापौर दीपक बाली ने गुरुवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने

काशीपुर। चैती मेले में राजकीय हथकरघा एवं हस्तशिल्प केंद्र द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का महापौर दीपक बाली ने गुरुवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदर्शनी में घूम कर लगाई गई दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को उनके कारोबार के प्रति शुभकामनाएं दीं। इस प्रदर्शनी में 42 दुकानें लगाई गई हैं। यहां जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार, काशीपुर राजकीय हथकरघा डिजाइन केंद्र की प्रभारी कुमकुम, सहायक विकास अधिकारी सूर्यकांत चौधरी, समर पाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, पार्षद अनिल कुमार एवं प्रदर्शनी में आए दुकानदार फारूक मोहम्मद रफी, रुड़की से आए रामकुमार विमल आर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।