Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़High Court reinstates nomination of Islam case related to Roorkee Municipality

हाईकोर्ट ने ‘इस्लाम’ के नामांकन को किया बहाल, रुड़की नगर पालिका से जुड़ा मामला

  • बसपा के जुल्फिकार अख्तर के अलावा भाजपा समर्थित केसर फातमा व निर्दलीय दिलशाद अली के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इस्लाम चुनावी मैदान में होंगे। वर्ष 2013 में इस्लाम ने अध्यक्ष पद पर निर्दलीय जीत हासिल की थी।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on

नगर पालिकाअध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इजाम के चुनावी मै‘दान में उतरते ही चुनावी समीकरण बदल गए हैं। मंगलौर में अब मुकाबला रोचक हो गया है। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद इस्लाम के पास प्रचार को अब मात्र चार दिन का समय शेष रह गया है। राहत की खबर मिलते ही इस्लाम के आवास पर उनके समर्थकों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

नामांकन निरस्त होने के बाद इस्लाम ने निर्दलीय प्रत्याशी मोहिउद्दीन अंसारी को अपना समर्थन दे दिया था। अब इस्लाम के चुनाव मैदान में उतरने से मोहिउद्दीन अंसारी को खासा सियासी नुकसान पहुंचा है। भाजपा ने मंगलौर पालिका अध्यक्ष पद पर अपना कोई प्रत्याशी न उतारकर निर्दलीय प्रत्याशी केसर फात वायर कर निर्दलीय प्रत्यासी है।

मंगलौर से अब बसपा के जुल्फिकार अख्तर के अलावा भाजपा समर्थित केसर फातमा व निर्दलीय दिलशाद अली के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इस्लाम चुनावी मैदान में होंगे। वर्ष 2013 में इस्लाम ने अध्यक्ष पद पर निर्दलीय जीत हासिल की थी। जबकि 2018 में कांग्रेस के टिकट पर मामूली अंतर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

इस्लाम के घर पर जश्न का माहौल : मंगलौर। कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इस्लाम के निरस्त हुए नामांकन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। अब चौधरी इस्लाम चुनाव मंगलौर में कांग्रेस के टिकट पर नगरपालिका अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ेंगे। लड़ेंगे। समर्थको ने आतिशबाजी करके ढोल नगाड़ो के साथ एक दूसरे को मुबारकबाद दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें