Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Heat starts being felt in the mountains in January what is the weather forecast of Uttarakhand for the next 5 days

पहाड़ों पर जनवरी में गर्मी का अहसास शुरू, क्या है अगले 5 दिन उत्तराखंड का मौसम पूर्वानुमान

  • उत्तराखंड के अधिकांश शहरों में दिन रात के तापमान में बड़ा अंतर दर्ज किया जा रहा है। दून में रात के मुकाबले दिन का तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस तक अधिक चल रहा है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
पहाड़ों पर जनवरी में गर्मी का अहसास शुरू, क्या है अगले 5 दिन उत्तराखंड का मौसम पूर्वानुमान

उत्तराखंड में इस बार जनवरी की दुपहरी में ही मौसम नेमार्च जैसी गर्मी का अहसास कराना शुरू कर दिया है। स्थिति ये है किमसूरी में दिन का तापमान सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा है। पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल के हालात भी लगभग ऐसे ही हैं। मौसम इस कदर बेरुखी दिखा रहा है कि उत्तराखंड में जनवरी में 87 कम बारिश हुई है। साथ ही प्रदेश में 2500 मीटर से नीचे के क्षेत्रों में बर्फबारी ना के बराबर हुई। फरवरी भी गर्म

तापमान में बड़ा अंतर

उत्तराखंड के अधिकांश शहरों में दिन रात के तापमान में बड़ा अंतर दर्ज किया जा रहा है। दून में रात के मुकाबले दिन का तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस तक अधिक चल रहा है। पिथौरागढ़ में दिन का तापमान 15.7, टिहरी में 12.2, नैनीताल में 11.7, मसूरी में 8.9 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा है। इस अंतर से रातें जहां अभी सर्द हैं, वहीं दिन के वक्त गरमी महसूस की जाने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें