Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारRamdev Urges Students to Cultivate a Grand Personality at Patanjali Ayurveda College

अपने भीतर एक विराट व्यक्तित्व को जीओ: रामदेव

पतंजलि येागपीठ के संस्थापक योग गुरु रामदेव ने कहा कि आप अपने शरीर, इन्द्रियों, मन, मस्तिष्क व अपनी सोच को ऐसे ट्रेण्ड करो कि अपने भीतर एक विराट व्यक्

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 22 Nov 2024 04:36 PM
share Share

पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योगगुरु रामदेव ने कहा कि आप अपने शरीर, इन्द्रियों, मन, मस्तिष्क और अपनी सोच को ऐसा बनाओ कि अपने भीतर एक विराट व्यक्तित्व को जी सको। कहा कि अनुभव करो कि मैं महर्षि चरक, पाणिनी और धन्वंतरी का प्रतिनिधि हूं। उन्होंने कहा कि आपको उपचार के नाम पर अत्याचार करने वाला डॉक्टर नहीं बनना है। व्यापार करना हमारा ध्येय नहीं है, उपचार और उपकार करेंगे तो आपका उद्धार स्वतः ही हो जाएगा। आपको कर्म के अनुसार शीलवान बनना है, आपका आचार-विचार, वाणी और स्वभाव संयममय होना चाहिए। यह बातें उन्होंने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर कही।

पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज) के सत्र 2024-25 के लिए चयनित भावी चिकित्सकों का शिक्षारम्भ और उपनयन संस्कार पतंजलि योगपीठ स्थित आयुर्वेद भवन के सभागार में सम्पन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें