Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारPatanjali University Leads Health Preservation Initiative National Workshop Inaugurated

स्वास्थ्य संरक्षण के स्वावलम्बन में पतंजलि विश्वविद्यालय की अग्रणी भूमिका: आचार्य बालकृष्ण

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि स्वास्थ्य संरक्षण के स्वावलम्बन में पतंजलि विश्वविद्यालय की अग्रणी भूमिका है। यह बातें उन्होंने कार्यशाला में कही। सोमवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 18 Nov 2024 05:53 PM
share Share

पतंजलि विवि के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि स्वास्थ्य संरक्षण के स्वावलम्बन में पतंजलि विश्वविद्यालय की अग्रणी भूमिका है। उन्होंने यह बातें पतंजलि विश्वविद्यालय के दर्शन और संस्कृत विभाग की ओर से स्वास्थ्य संरक्षण विषय पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन कर कही। मुख्य संरक्षिका प्रो. साध्वी देवप्रिया, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संस्कृत विवि तिरुपति के प्रोनारायण पी, विशिष्ट अतिथि हिन्दू महाविद्यालय दिल्ली की डॉ. अनीता राजपाल और गुरुकुल कांगड़ी विवि की डॉ. बबीता शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संयोजक डॉ. गौतम आर ने बताया कि इस कार्यशाला में केन्द्रीय संस्कृत विवि देवप्रयाग से 20 तथा पतंजलि के 60 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला में विद्यार्थियों को स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्युप्रेशर आदि तकनीकों का प्रयोग करना सिखाया जायेगा। बताया कि दर्शन एवं संस्कृत विभाग को तीन प्रोजेक्ट प्राप्त हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें