आचार्य बालकृष्ण ने किया अत्याधुनिक रक्त जाँच मशीन का लोकार्पण
पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल के तत्वावधान में संचालित पैथोलॉजी लैब में अत्याधुनिक रक्त जाँच मशीन का लोकार्पण आचार्य बालकृष्ण, केन्द्रीय विश्वविद्यालय नई द
आचार्य बालकृष्ण, केन्द्रीय विवि नई दिल्ली के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी तथा बैंगलोर की प्रो. शिवानी ने पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल की पैथोलॉजी लैब में अत्याधुनिक रक्त जांच मशीन का लोकार्पण किया। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हमारे लिए रोगी हित सर्वोपरि है। हमारा यही प्रयास रहता है कि रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा सकें। बताया कि अत्याधुनिक रक्त जांच मशीन के माध्यम से रक्त संबंधी अधिकतर सभी जानकारी सटीक और कम समय में मिलेंगी। बताया कि यह शरीर के तरल पदार्थों की सटीक और विभेदक गणना करने में सहायक है। इसका लाभ एनिमिया, ल्यूकेमिया, थ्रोम्बो साइटोपेनिया, थ्रोम्बो साइटोसिस, पैरासाइटिक डिजीज, रक्त विषाक्ता जनित संक्रामक रोग जैसे सेप्सिस के रोगियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि में योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म, षट्कर्म आदि प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों से रोगियों को आरोग्य प्रदान किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।