Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारPatanjali Ayurveda College Students Visit Forensic Science Laboratory in Dehradun

विद्यार्थियों का फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में भ्रमण कराया

पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार के बीएएमएस द्वितीय वर्ष के छात्रों ने शनिवार को फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 23 Nov 2024 05:46 PM
share Share

हरिद्वार, संवाददाता। पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के बीएएमएस द्वितीय वर्ष के छात्रों ने शनिवार को फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण किया। उपनिदेशक डॉ. एमके अग्रवाल ने छात्रों को फॉरेंसिक मेडिसिन की जानकारी दी। इसके साथ ही फॉरेंसिक साइंस में चिकित्सकों की भूमिका और दायित्व के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रयोगशालाओं का दौरा किया। इनमें भौतिक विज्ञान, फॉरेंसिक बैलिस्टिक, रसायन विज्ञान, जैविक विज्ञान, और साइबर सुरक्षा आदि लैब शामिल थीं। इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से छात्रों को फॉरेंसिक साइंस के विभिन्न पहलुओं और आधुनिक तकनीकों की जानकारी प्राप्त हुई। इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्रों के साथ डॉ. आशीष गोस्वामी, डॉ.नरेंद्र कुमार और डॉ. नेहा बरुआ भी उपस्थित रहे। डॉ. आशीष ने कहा कियह भ्रमण छात्रों के शैक्षिक विकास और व्यावसायिक दृष्टिकोण को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें