Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हरिद्वारPatanjali Ayurved College Triumphs at AIIMS Rishikesh s Pyrexia Festival

एम्स में आयोजित पायरेक्सिया महोत्सव के विजयी छात्रों को आचार्य बालकृष्ण ने किया सम्मानित

हरिद्वार,संवाददाता। ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में आयोजित वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव पायरेक्सिया में इस वर्ष पतंजलि

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 22 Oct 2024 06:10 PM
share Share

हरिद्वार,संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में आयोजित वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव पायरेक्सिया में इस वर्ष पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के विजयी छात्र-छात्राओं को आचार्य बालकृष्ण ने सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक एलोपैथिक संस्थानों ने भाग लिया। आयुर्वेद क्षेत्र से केवल पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के 80 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता 10 से 14 अक्तूबर तक एम्स कैम्पस में हुई। इसमें पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के स्पोर्ट्स शिक्षक एवं कोच डॉ. सौरभ शर्मा के मार्गदर्शन में छात्रा-छात्राओं की टीम कबड्डी प्रतियोगिता में उपविजेता रही। इस बार की मिस पायरेक्सिया का खिताब भी पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय की छात्रा रिया सुन्दरियाल को दिया गया। अन्य छात्र-छात्राओं में रिद्धि सहगल, तान्या वर्मा और ऋषभ को सांस्कृतिक एवं साहित्य प्रतियोगिता में द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार, प्रो. सीबी धनराज तथा अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें