बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास पर विशेषज्ञों और अभिभावकों के बीच सार्थक चर्चा
एसएम पब्लिक स्कूल में शनिवार को विशेष पेरेंट्स काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य माता-पिता को बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भा
हरिद्वार, संवाददाता। एसएम पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य माता-पिता को बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना और विशेषज्ञों से व्यावहारिक समाधान प्रदान करना था। कार्यक्रम में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार, चाइल्ड वेलफेयर विशेषज्ञ विनोद शर्मा और डाइटिशियन पारुल जडेजा ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने पेरेंट्स को बच्चों में पढ़ाई की आदतें विकसित करने, मोबाइल के सीमित उपयोग, और स्वस्थ खान-पान के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। विशेषज्ञों ने पेरेंट्स को बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास के महत्व पर जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।