नवरात्र में पांचवे दिन भी मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना - कोरोना को लेकर अनुष्ठान VIDEO
नवरात्र में पांचवे दिन भी मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की गई जबकि श्रद्धालुओं ने घरों में पूजन कर माता से सभी बाधाओं के दूर होने का वर मांगा।माता का रोली से तिलक कर पुष्प और फल...
नवरात्र में पांचवे दिन भी मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की गई जबकि श्रद्धालुओं ने घरों में पूजन कर माता से सभी बाधाओं के दूर होने का वर मांगा।माता का रोली से तिलक कर पुष्प और फल अर्पित कर नवरात्र व्रत कथा का पाठ किया। इसके बाद आरती और दुर्गा चालीसा के पाठ के साथ ही अज्ञारी पूजन किया। अज्ञारी में श्रद्धालुओं ने हवन सामग्री के साथ ही धूप,कपूर, लौंग, सूखे मेवा, मिश्री-मिष्ठान, देशी घी के साथ आहुति देकर पूजन किया। इसके साथ ही कई श्रद्धालुओं ने दुर्गा सप्तसती का पाठ भी किया और इसके साथ कवच, कीलक और अर्गला स्तोत्र का पाठ किया।
मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी बताते है कि नवरात्रि के दिन मां की पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। कहा कि कोरोना को लेकर विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है। लोगों के स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
कोरोना को लेकर अनुष्ठान
लोगों के स्वस्थ होने के लिए श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा और मां मनसा देवी में नौ दिन का अनुष्ठान किया जा रहा है। जिसमें कोरोना केा लेकर अनुष्ठान किया जा रहा है। ताकि लोग स्वस्थ रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।