Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsHaridwar DM Reviews Disaster Preparedness for Upcoming Monsoon Session

12 बाढ़ चौकियां 15 जून से पहले सक्रिय कर ली जाए: डीएम

हरिद्वार, संवाददाता। 12 बाढ़ चौकियां 15 जून से पहले सक्रिय कर ली जाए: डीएम 12 बाढ़ चौकियां 15 जून से पहले सक्रिय कर ली जाए: डीएम 12 बाढ़ चौकियां 15 जू

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारWed, 7 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
12 बाढ़ चौकियां 15 जून से पहले सक्रिय कर ली जाए: डीएम

हरिद्वार, संवाददाता। आगामी मानसून सत्र में संभावित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने को लेकर डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने बुधवार को आपदा प्रबंधन सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी तैयारियों को समय रहते पूर्ण किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में स्थापित 12 बाढ़ चौकियों को 15 जून से पहले पूरी तरह सक्रिय कर लिया जाए। उन्होंने मानव संसाधन की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति और नियंत्रण कक्षों की कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की। सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे बाढ़ चौकियों और अन्य संवेदनशील स्थलों का औचक निरीक्षण करें।

और ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित 29 जलभराव स्थलों की जल्द से जल्द सफाई कराने के निर्देश भी दिए गए। डीएम ने कहा कि सभी छोटे-बड़े नालों की जेसीबी मशीनों से सफाई कराई जाए ताकि पानी की निकासी सुचारु रूप से हो सके और जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें