Farmers and Sikhs are on the target of the central government Rakesh Tikait किसान और सिख केंद्र सरकार के टारगेंट पर: राकेश टिकैत, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsFarmers and Sikhs are on the target of the central government Rakesh Tikait

किसान और सिख केंद्र सरकार के टारगेंट पर: राकेश टिकैत

-लालकोठी पर आयोजित भाकियू के राष्ट्रीय चिंतन शिविर का समापन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के लालकोठी पर आयोजित राष्ट्रीय चिंतन शिविर के समापन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 18 June 2024 08:15 PM
share Share
Follow Us on
किसान और सिख केंद्र सरकार के टारगेंट पर: राकेश टिकैत

भाकियू (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को लालकोठी पर आयोजित राष्ट्रीय चिंतन शिविर के समापन पर कहा कि किसान केंद्र सरकार के निशाने पर हैं। सरकार किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। पंजाब सरकार को डिस्टर्ब कर रही है।
उन्होंने पत्रकार वार्ता में गुरुद्वारा ज्ञानगोदड़ी को लेकर कहा कि सिख समाज के कागजों में वहां पर गुरुद्वारा था। अगर सिखों की जमीन है तो उसे उन्हें दिया जाना चाहिए। टिकैट घाट या रोड़ी बेलवाला में अदल-बदल कर सिखों को गुरुद्वारे के लिए जमीन दी जा सकती है। ताकि वह अपने लंगर या भंडारे चला सकें।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बैसाखियों पर चल रही है। वह कब तक चलेगी ये देखने वाली बात होगी। कहा कि चिंतिन शिविर में किसान यूनियन की ओर से 100 दिन का एजेंडा दिया गया है। इसमें संगठन को मजबूत करने के साथ ही सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।