Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsBJP OBC Leader Attacked in Nirmala Chawani Bus Vandalized Women Harassed

भाजपा नेता का सिर फोड़ा, बस में तोड़फोड़, महिलाओं से छेड़खानी का आरोप

निर्मला छावनी में भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता आदित्य गिरि और उनके परिवार पर स्थानीय नागरिकों ने हमला किया। बस में तोड़फोड़ की गई, महिलाओं से छेड़खानी की गई और नेता की सोने की अंगूठियां गायब हो गईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 12 Dec 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on

निर्मला छावनी में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता, उसके भाई, पिता और ड्राइवर की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। बस में तोड़फोड़ करते हुए शीशे तोड़ दिए गए। यही नहीं महिलाओं से भी छेड़खानी की गई। मारपीट के दौरान भाजपा नेता की सोने की अंगूठियां भी गायब हो गई। मामला बुधवार रात का है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर हरकत में आई शहर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को नामजद करते हुए जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर के सुभाषनगर में गली नंबर ए-एक में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आदित्य गिरि रहते हैं। नौ दिसंबर को उनके भाई अविरल गिरि की शादी थी। शादी के बाद बुधवार देर रात नौ बजे मेहमानों को छोड़ने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे। उनकी बस निर्मला छावनी की तरफ पहुंची थी, इसी दौरान उनकी बस से एक तार टूट गया। आरोप है कि इस बात से गुस्साएं स्थानीय नागरिक हन्नी चावला, बृजेश, ललित, मोंटी ने अपने आठ-दस युवकों के साथ मिलकर उनकी बस रोक ली। उसके बाद बस पर पथराव कर दिया। पथराव में बस के शीशे टूट गए। विरोध करने पर उन्होंने बस चालक रामकुमार को बेरहमी से पीटा। फिर उस पर ईंट से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। बीच बचाव में आए उसके पिता संतोष गिरि को भी नहीं बख्शा, उनके साथ भी मारपीट की गई। बस में मौजूद महिलाओं से छेड़खानी करते हुए लूटपाट की गई। जैसे तैसे जान बचाकर रेलवे स्टेशन की तरफ भाग निकले, तब कही जाकर उनकी जान बच पाई। उसके बाद किसी तरह इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान उसके भाई अविरल गिरि की सोने की अंगूठियां और चेन भी गिर गई। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अगवत कराया। त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें